×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Greater Noida School Video : स्कूलों की तस्वीर बदलने का दावा निकला खोखला, पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे इस सरकारी स्कूल में छोटे बच्चे

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन का स्कूलों की तस्वीर बदलने का दावा खोखला दिखाई दे रहा है। ग्रेटर नोएडा के एक प्राइमरी स्कूल में पानी की दो- दो बूँद के लिए बच्चे तरस रहे है। भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।स्कूल में एक हैंड पंप लगा है ,जिसके भरोसे बच्चे पानी पीते थे। पर अब उस हैंड पंप में गंदा पानी आ रहा है ,जो कि बिल्कुल पीने लायक नहीं है। अगर उसे पिया गया तो बच्चे बीमार पड़ सकते है।

जुनेदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में सरकारी नल से गंदा पानी आ रहा है। इस स्कूल में पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। अध्यापकों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की। पर अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकला. ये हाल तब है जब इस प्राइमरी स्कूल में सौ से ज्यादा बच्चे पढ़ते है और पानी की एक बूंद को तरस रहे है। ये उभरते भारत की वो डूबती तस्वीर है जिसको जल्द से जल्द बदलना होगा।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close