×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

जन विश्वास दिवसः सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिए बनेगी नीति

ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ ने दिए निर्देश, सभी पार्कों में एलईडी लाइट भी लगवाए जाएं

ग्रेटर  नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सभी बरातघरों, सामुदायिक केंद्रो, पंचायत घर,  स्कूल, साप्ताहिक बाजार समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण जल्द ही नीति (पॉलिसी) बनाएगा।

मंगलवार को यहां आयोजित जन विश्वास दिवस में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) दीप चंद्र ने ये निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि प्राधिकरण के जिन पार्कों में लाइट नहीं है उनमें शीघ्र ही लाइट लगवाए जाएं।

हर मंगलवार को आयोजित होता है जन विश्वास दिवस

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से हर मंगलवार को जन विश्वास दिवस का आयोजन होता है। इसमें प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होते हैं। वे जन शिकायतों का निस्तारण करते हैं। मंगलवार को ऐच्छर गांव के बरातघर की साफ-सफाई न होने की शिकायत सामने आई। इस पर एसीईओ दीप चंद्र ने (महाप्रबंधक परियोजना) जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा और जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव को सभी बरातघरों, सामुदायिक केंद्रों, पंचायत घरों, सरकारी स्कूल, साप्ताहिक बाजार आदि की साफ-सफाई की अलग से पॉलिसी तय करने के निर्देश दिए।

शुल्क देना पड़ सकता है स्थानीय लोगों को

उन्होंने कहा कि पॉलिसी के हिसाब से कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) का चयन कर इन जगहों की सफाई-व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो इन जगहों से जुड़े लोगों से कुछ शुल्क भी लिया जा सकता है। उन्होंने इस पर शीघ्र अमल करने के निर्देश दिए।

ओमीक्रॉन के पार्कों में लाइट न होने की शिकायत

एसीईओ प्रेरणा शर्मा, अमनदीप डुली और ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित जन विश्वास दिवस में ओमीक्रॉन सेक्टर के पार्कों में लाइट नहीं लगी होने की शिकायत मिली। इस पर एसीईओ ने ऐसे सभी पार्कों को चिंहित करने को कहा है, जहां पर लाइटें नहीं लगीं हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन सभी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश दिए।

जमीन अतिक्रमण की भी शिकायत

जन विश्वास दिवस में जमीन अतिक्रमण की शिकायत भी आई। इस शिकायत पर एसीईओ दीप चंद्र ने महाप्रबंधक परियोजना केआर वर्मा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य शिकायतें भी आईं

इसके अलावा जन विश्वासव दिवस में छह फीसदी प्लॉट को विकसित करने, सेक्टर दो -तीन के निवासियों का निर्माण पर विलंब शुल्क की माफी आदि से जुड़ी शिकायतें भी आईं, जिस पर शीघ्र निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया।

ये भी शामिल रहे जन विश्वास दिवस में

जन विश्वास दिवस के दौरान ओएसडी संतोष कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी मयंक श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना व वर्क सर्किल एक व तीन के प्रभारी चेतराम आदि मौजूद रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close