ग्राइंडर ऐप बना जाल! इटावा-मैनपुरी के दो आरोपी गिरफ्तार, युवक से लूटे एक लाख !

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए ग्राइंडर ऐप के ज़रिए दोस्ती कर युवकों से लूटपाट करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने एक युवक से एक लाख रुपये की लूट की थी।यह गिरफ्तारी स्थानीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से की गई।
यह है पकड़े गए आरोपियों के नाम
1. अर्पित यादव पुत्र संजीव यादव, निवासी – रामपुर बसरेहर, थाना बसरेहर, जिला इटावा।
2. प्रिंस कुमार पुत्र शैलेन्द्र कुमार, निवासी – गडिया घोटारा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी।
पुलिस के अनुसार भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(4), 115(2) और 351(2) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्राइंडर ऐप के माध्यम से लड़कों को बहला-फुसलाकर बुलाते थे और मौका मिलते ही उनसे पैसे लूटकर फरार हो जाते थे। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
क्या होता है ग्राइंडर ऐप
ग्राइंडर ऐप (Grindr) एक सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग ऐप है, जिसे विशेष रूप से समलैंगिक, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीयर (LGBTQ+) समुदाय के लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऐप यूजर्स को उनके लोकेशन के आधार पर नज़दीकी प्रोफाइल्स दिखाता है, जिससे वे चैट कर सकते हैं, दोस्ती कर सकते हैं या डेटिंग के लिए मिल सकते हैं।