दिशा-निर्देशः अपर पुलिस आयुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिशा-निर्देश दिए
एसीपी कानून-व्यवस्था ने साइबर हेल्प डेस्क, कार्यालय, महिला सहायता कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस रूम आदि का लिया जायजा
नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि ने पुलिस की विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया।
पीड़ितों से करें मृदु व्यवहार व सहायता
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने रविवार को थाना इकोटेक-3 के साइबर हेल्प डेस्क, कार्यालय, महिला सहायता कक्ष, हवालात, सीसीटीएनएस रूम आदि का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय अभिलेखों, सीसीटीएनएस रूम, महिला सहायता कक्ष का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख रखाव सही ढंग से करने व रखने, सीसीटीएनएस पर डाटा फीडिंग समय से करने और कार्यालय में साफ सफाई रखने के बारे में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को आने वाले सभी पीड़ित व्यक्तियों की तुरंत सहायता करने, महिला सहायता कक्ष में महिला पुलिसकर्मियों से थाने पर आने वाली सभी महिलाओं की समस्या ध्यानपूर्वक सुनकर उनको तुरंत संबंधित अधिकारियों को बताने और निराकरण कराने के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने भोजनालय, बैरक, थाना प्रांगण का भी निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। सभी पुलिसकर्मियों को टर्न आउट अच्छा रखने तथा सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए।