ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों के पार्क, पार्किंग में दिवाली पर आतिशबाजी का मनाही, एओए को गाइडलाइन जारी
नोएडा/ग्रेटर नोएडा वेस्ट ( फेडरल भारत न्यूज) : प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अधिकांश सोसाइटियों में इस बार रोशनी के पर्व दिवाली पर आतिशबाजी के शानदार नजारे और बम-पटाखों का शोर कम ही सुनाई देगा। रेजिडेंट्स की अधिकांश एओए( अपार्टमेंटस आनर्स एसोसिएशन) को एडवाइजरी जारी करके निगाह रखने के लिए कहा गया है। दिवाली पर आगजनी से बचने के लिए अग्निशमन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
पार्कों व पार्किंग में आतिशबाजी की मनाही
दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पहले से ही रोक है। ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडी की सोसाइटियोंके पार्किंग स्थलों, पार्क, बेसमेंट और निचल फ्लोर एवं बालकनी में आतिशबाजी की मनाही है। दिवाली पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की इन स्थानों पर विशेष नजरें रहेंगी। इस संबंध में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से एओए को एडवाइजरी जारी की जा रही है। दिवाली के मौके पर निवासियों के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हो। इसके लिए एओए और बिल्डर प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पटाखे जलाने वालों को मानना होगा ये नियम
पटाखे जलाने के लिए जगह तय किए जा रहे हैं। गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में एओए पदाधिकारियों ने लोगों से खुले स्थान पर पटाखे चलाने को कहा है। साथ ही बिजली के उपकरण के पास पटाखें नहीं चलाने की सलाह दी गई है। निवासियों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि पटाखें जहां भी जलाएं वहां आग बुझाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
कोनरवा ने की अपील
कनफरेडन आफ एनसीआर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस जैन ने भी लोगों से अपील की है कि दिवाली रोशनी का पर्व है। ऐसे में दीप-मोमबत्ती जलाकर उत्सव का आनंद लें। प्रदूषण फैलाने का कारण बनने वाले पटाखों एवं आतिशबाजी से जहां तक हो सके बचने का प्रयास करें। श्री जैन ने अपील की है कि आतिशबाजी से प्रदूषण का बढ़ावा मिलता है। इस पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए।