सिर दर्द मरीजों के लिए नोएडा में अब मिलेगा यहाँ इलाज, दूर हो जायेगा मिनटों में दर्द
नोएडा : अगर आप सर दर्द के मरीज़ है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्यूंकि नोएडा में अब कैसा भी सर दर्द हो, उसका इलाज मिनटों में हो जायेगा।
जो लोग सिर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं वो यहां पर एक ही विजिट में सिर दर्द स्पेशलिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट से परामर्श ले सकते हैं और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इस तरह के स्पेशलिस्ट होने से मरीज की परिस्तिथि का गहराई से पता लगाने में मदद मिलती है. इसके अलावा, इस क्लीनिक में डायटिशियन और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट भी मौजूद हैं, जिनसे मरीज जरूरत के हिसाब स्पेशलाइज्ड केयर पा सकते हैं। ये सुविधा नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में मिलेगी।
ये जानकारी मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डायरेक्टर व सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सोनिया लाल गुप्ता ने दी। सिर दर्द 400 से ज्यादा तरह के होते हैं और मेट्रो हेडेक क्लीनिक में पर्सनलाइज्ड केयर पर फोकस किया जाएगा। हर तरह के सिर दर्द की पहचान नहीं हो पाती है। हर मामले में अलग प्रकार के डायग्नोसिस और इलाज की जरूरत होती है और मेट्रो हॉस्पिटल में मरीज के अनुरूप ही इलाज किया जाएगा।