×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा की हवा की ‘हेल्थ’ और बिगड़ी, एक्यूआइ 300 पार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सर्वाधिक प्रदूषित शहर की श्रेणी में

नोएडा (federal bharat news) : प्रदूषण और धूल के कारण नोएडा की हवा अब बेहद खराब की श्रेणी में पहुंच रही है। वायु गुणवत्ता का स्तर 300 का आंकड़ा पार गया है। कई स्थानों पर हवा का दबाव अधिक होने की वजह से श्वांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। वायु गुणवत्ता की दृष्टि से  ग्रेटर  देश का तीसरा और नोएडा 5 वें सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में शामिल हो गया। उधर, प्राधिकरण की टीमें भी प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कारवाई में जुटी हैं। लापरवाही बरतने पर 8,50,000 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सर्वाधिक प्रदूषण
नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 315 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा का एक्यूआई 304 रहा। सर्दी के दस्तक देते ही दिल्ली-एनसीआर की हवा प्रदूषित होना शुरू हो जाती है। नोएडा का एक्यूआई रेड जोन में पहुंच गया था, लेकिन ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई येलो और ऑरेंज जोन में था। ग्रेनो वेस्ट में रविवार को सबसे स्थिति खराब रही। यहां एक्यूआई 330 से अधिक रहा है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दो दिन से प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ा है। हवा नहीं चल रही है। सड़कों पर अनियंत्रित धूल पर नियंत्रण नहीं है। इसकी एक बड़ी वजह ग्रेनो वेस्ट में निर्माणाधीन स्थलों पर मिक्सरों एवं लोडरों से निर्माण सामग्री की ढुलाई है। नया हिंडन पुल के सामने राइज पुलिस चौकी से जलपुरा, सूरजपुर और बिसरख को जाने वाली सड़क पर दिनभर निर्माण सामग्री से भरे लोडर, मिक्सर और ट्रक सड़कों को रौंदते रहते हैं। इससे धूल का जो गुबार उठता है वह हवा के दबाव की वजह से वायुमंडल में तैरता रहता है। ग्रीन विहान और एसीई डिविनो सोसाइटी की रोड की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। यहां रोड के नाम पर सिर्फ गड्ढे है, जिनमें धूल का गुबार छाया रहता है।
एक्शन में प्रदूषण विभाग की टीमें
प्रदूषण की समस्या से निपटने में प्रदूषण नियंत्रण बोज्ञड की टीमें काफी सक्रिय हैं। रविवार व सोमवार को कई स्थानों पर छापेमारी की गई। ग्रैप-2 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर निर्माण करने वाले ठेकेदारों और बिल्डरों पर जुर्माना किया गया। नोएडा में सेक्टर 136 मं प्लाट 80 पर निर्माण में लापरवाही पर 50,000, प्लाट ए-62, प्लाट-ए-152, सेक्टर 155 में प्लॉट नंबर 91, सेक्टर 136 में प्लाट नंबर 17, प्लॉट नंबर 170, सेक्टर 11 में प्लाट डब्ल्यूए-08 और सेक्टर 153 में प्लाट ए-7 पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना किया गया। जबकि सेक्टर 136 में प्लाट नंबर 136 पर सीवर लाइन कार्य में लापरवाही बरतने पर 30,000 हजार रुपये का जुर्मान किया गया।
अवैध मिक्स प्लांट सील
यूपीपीसीबी ने दनकौर के नवादा गांव के समीप हॉट मिक्स प्लांट को सील कर दिया है। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी ग्रेनो डीके गुप्ता ने बताया कि डायनेस्टी प्रोमोटर्स हॉट मिक्स प्लांट बिना अनुमति के चल रहा था। साथ ही, प्रदूषण के नियमों का पालन नहीं हो रहा था।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close