नोएडा में कहर बरपा रही गर्मी, पॉश मार्केट में छाया सन्नाटा, घर से नहीं निकल रहे खरीदार, तीन दिन रहें सावधान
नोएडा : तेज गर्मी और लू का सितम जारी है। अगले तीन दिन गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए बेहद सावधानी बरतने वाले हैं। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
नोएडा में गर्मी के कारण सेक्टर-18 मार्केट में छाया सन्नाटा
नोएडा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री है। बढ़ती गर्मी के कारण नोएडा की पॉश मार्किट में सन्नाटा रहा। नोएडा की सेक्टर 18 मार्किट में बीते दिनों के मुकाबले लोग बहुत कम दिखाई दिए। गर्मी के कारण लोग अपने घरों और आफिस से कम निकल रहे है।
आगरा रहा सबसे गर्म
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी उत्तर प्रदेश में तापमान और बढ़ेगा। तीन दिन यानी रविवार, सोमवार और मंगलवार लोगों के लिए बेहद सावधानी बरतने वाले हैं। बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से ध्यान दें। मौसम विभाग का कहना है कि इन तीन दिनों में हीट वेव का पहला स्पेल चल रहा है। दूसरे स्पेल में गर्मी और भीषण हो सकती है। मई के आखिर तक भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी रहेगा।