उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

लोक अदालत में वादों के निस्तारण में सहयोग करें अधिवक्ता

बैंकों व फाइनेंस कंपनियों के पैनल अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक में की गई अपील

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में 29 मई को लगने वाली विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए शनिवार को यहां बैंकों एवं फाइनेंस कंपनियों के पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की गई।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों पर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत 29 मई को गौतमबुद्वनगर में लगेगी। आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत को सफल बनाने शनिवार को दोपहर बाद सवा तीन बजे से बैंकों एवं फाइनेंस कंपनियों के पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में अध्यक्षता अवनीश सक्सेना, जिला न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर ने की। बैठक में उपस्थित बैंक एवं फाइनेंस कम्पनी व पैनल अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के लिए सहयोग करने की अपील की गई।

बैठक में वेद प्रकाश वर्मा, अपर जिला जज प्रथम, दिनेश सिंह अपर जिला जज द्वितीय, पुष्पेद्र सिंह अपर जिला जज तृतीय, राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/एफटीसी, नोडल अधिकारी, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ अरविन्द कुमार मिश्र, पैनल अधिवक्ता, श्रीराम सिंटी यूनियन फाइनेंस कंपनी, सोहन वोहरा (एआर), श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी, जितेंद्र शर्मा (एआर), इंडसइण्ंड बैंक सहित अन्य लोग शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close