सहायताः गरीब छात्र-छात्राओं को पाठ्य व खाद्य सामग्री बांटी, आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया
पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम गरीबों के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए आगे आई, गरीब बच्चों की मदद का सिलसिला जारी रखे है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौर चौक के पास अनप्रिविलेज्ड स्कूल में गरीब और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री और खाद्य सामग्री बांटी। टीम ने भविष्य में शिक्षा के मामले में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
गरीब बच्चों के भविष्य संवारने जुटी है टीम
पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम गरीब बच्चों को शिक्षित करने और उनका भविष्य संवारने में लगातार अपना योगदान दे रही है। इसी योगदान के तहत पहल की टीम ने बच्चों को पाठ्य-पठन सामग्री के साथ ही बिस्कुट, जूस आदि का वितरण किया। पहल की टीम ने गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने में लगातार अपना योगदान दे रहे शिक्षकों के प्रति आभार भी जताया।
बच्चों सही मार्गदर्शन की जरूरत
इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसके शिक्षा वह प्रभावशाली हथियार है जो अगर बच्चों को सही समय पर दिया जाए तो वह आगे चलकर देश और समाज को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं। वे समाज की धुंधली तस्वीर को बिलकुल साफ कर सकते हैं। वे उनमें जान डाल सकते हैं। बच्चे अपने और देश के भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। अच्छे और बुरे में फर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्था गरीब और सड़क पर रह रहे बच्चों को गरीबी के अंधेरे से निकालकर शिक्षा की रोशनी में ले जा रही है। आधारभूत सुविधाओं के अभाव में गरीब परिवारों के बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है, जिसके लिए संस्था सदैव यह प्रयास करती है कि गरीब परिवारों के बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं। पहल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित अनप्रिविलेज्ड स्कूलों के गरीब बच्चों को लगातार पाठ्य सामग्री एवं बुनियादी सुविधाएं को मुहैया कराया है और यह सिलसिला लगातार जारी है।
शिक्षा प्रदान करना पुण्य का काम
पहल संस्था के उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना पुण्य का कार्य है। बच्चे शिक्षित होंगे तो वे आगे चलकर घर-परिवार और समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे। संस्था के सेक्रेटरी राजीव चटर्जी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा रहता है। शिक्षा वह साधन है जो व्यक्ति को सफल और महान बनाता है।
इनका रहा सहयोग
इस मौके पर पहल संस्था के अध्यक्ष डीके सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, संस्था के सेक्रेटरी राजीव चटर्जी के अलावा प्रिया सिंह, राजेंद्र सिंह चौधरी, रेखा शर्मा, मीना बंसल आदि का सहयोग रहा।