नोएडा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग, नोएडा एयरपोर्ट परियोजना के निर्माण कार्यों की होगी समीक्षा

नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा बुधवार को नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल करेंगे। नोएडा एयरपोर्ट परियोजना पर अब तक हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक के बारे में जानकारी यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने मंगलवार को दी । लखनऊ में होने वाली बैठक में सितंबर से शुरू होने वाली विमान सेवाओं की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही, नमो भारत, लाइट मेट्रो रेल समेत अन्य कई परियोजनाओं पर भी मंथन होगा।

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का रनवे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन और रडार सहित अन्य उपकरण लग चुके हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना अपने अंतिम चरण में है। वर्तमान में टर्मिनल भवन में फिनिशिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। 29 सितंबर से एयरपोर्ट पर उड़ान प्रस्तावित है। नोएडा एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। उन्होंने आगे बताया कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो आगामी अक्टूबर महीने में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नागरिक उड्डयन संचालन शुरू हो जाएंगा।

परियोजनाओं होगा 30,000 करोड़ का निवेश
सीईओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जुलाई 2017 में इस भविष्य की परियोजना को मंजूरी दी थी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नयाल) द्वारा इस परियोजना पर काम किया जा रहा है। परियोजना पर 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के पहले चरण में दो रनवे और एक टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार एयरपोर्ट से 1.2 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उड़ान भर सकेंगे।

इससे कनेक्टिविटी होगी बेहतर
अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार की जा रही है। इससे संपूर्ण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और यहां की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। शुरुआती दौर में स्थानीय लोगों और पर्यावरण समूहों ने इस परियोजना के कुछ पहलुओं पर चिंता जताई थी। हालांकि, सरकार ने उनकी आशंकाओं को दूर करने और इस महत्वपूर्ण परियोजना को सुगम रूप से आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close