×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

एम्फीथिएटर (तिकोना पार्क) सेक्टर 18 में हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज परियोजना शीघ्र पूरा हो

सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील जैन ने सीईओ को लिखा पत्र

नोएडा। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी को पत्र भेजकर एम्फीथिएटर (तिकोना पार्क) सेक्टर 18 में हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज परियोजना को शीघ्र पूरा कराने कराने की मांग की है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) को भेजे गए पत्र में सुशील कुमार जैन ने कहा है कि

सेक्टर 18 स्थित एम्फीथिएटर (तिकोना पार्क) हाई मास्ट स्थान जी ब्लॉक, बी ब्लॉक, बहुमंजिला परिसरों और मैकडोनाल्ड के बीच चारों तरफ से सड़कों से घिरा है।

पत्र के जरिये सीईओ को अवगत कराया गया है कि व्यापारी और उद्यमी वर्ग उपरोक्त परियोजना के लिए विभिन्न स्तरों पर विभिन्न बैठकों के दौरान और सैद्धांतिक रूप से अनुरोध करते रहे हैं।

पत्र में कहा गया है कि सेंट्रल पार्क पालिका बाजार कनॉट प्लेस, नई दिल्ली की तर्ज पर तिकोना पार्क सेक्टर 18 के केंद्र में हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज पोस्ट लगवाने के लिए। इसके साथ जनता के बैठने एवं घूमने आने के साथ ही त्रिकोणीय पार्क में एम्फीथिएटर हमें 26 जनवरी, 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों को सम्मान के साथ मनाने में सक्षम करेगा और  सम्मान देगा। जिसे हम अभी मेक शिफ्ट व्यवस्था में मना रहे हैं।

पत्र में कहा गया है कि एक ही परियोजना नोएडा विकास प्राधिकरण या राज्य सरकार को अधिक सार्वजनिक कार्यों के लिए एक केंद्रीय स्थान प्रदान करेगी जिसमें आयकर, ग्रीन ट्रिब्यूनल, जीएसटी, यूपीपीसीएल, आईजीएल आदि जैसे विभिन्न प्रवर्तन विभागों द्वारा बाजार में जनता को संबोधित करना और सैन्य बल जैसे अन्य संदेशो के कार्य शामिल हैं। बैंड प्रदर्शन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे राहगिरी आदि का आयोजन यहॉ होना ज्यादा लाभकारी है क्यूंकि यह स्थान सेक्टर 18 बाजार का मुख्य केंद्र है।

पत्र में इस परियोजना को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close