आम्रपाली लेज़र वैली में रेजिडेंट ने एओए अध्यक्ष को पीटा, ये था मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : आम्रपाली लेज़र वैली में रेजिडेंट द्वारा एओए अध्यक्ष को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों तरफ से बिसरख पुलिस को तहरीर दे दी गयी है।
बिसरख पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में दिन में AOA अध्यक्ष शिशिर और रेजिडेंट दुर्गेश में विवाद हुआ था । अध्यक्ष शिशिर का आरोप है कि रेजिडेंट दुर्गेश ने लंबे समय से मेंटीनेंस चार्ज पे नहीं किया था, जिसकी वजह से उसे RFID (sticker) नहीं जारी किया गया था। आज जब उक्त रेजिडेंट दुर्गेश का कार बिना आरएफआईडी टैग के सोसायटी में एंटर कर रहा था। AOA प्रेसिडेंट गेट पर खड़े थे । आरएफआईडी टैग नही होने की वजह से गेट पर रोका गया,रोकने पर तुरंत दुर्गेश के द्वारा शिशिर के साथ गाली-गलौज, मारपीट की शुरुआत की गई, जिसपर शिशिर की पत्नी के द्वारा घटना के संबंध में लिखित तहरीर दाखिल की गई, जिसपर थाना बिसरख पर एनसीआर नं0- 219 /2024 धारा 115(2)/352/324(4) बीएनएस बनाम दुर्गेश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी ए-360 आम्रपाली लेसर वैली थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर व नीरज गुप्ता के विरुद्ध पंजीकृत की गयी, जिसमें आरोपी अध्यक्ष दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।