अवैध कारोबारः दिल्ली से विदेशी शराब ला रहे थे, तस्करी के दो आरोपी गिरफतार, जेल भेजे गए
अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस ने चलाया था संयुक्त अभियान
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। पिछले दिनों चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में दो लोग अवैध शराब के शराब के साथ गिरफ्तार किए गए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
क्या हुआ बरामद
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, आबकारी निरीक्षक शंकर पाल, आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह ने अशोकनगर में चेकिंग चलाया था। इस दौरान एक हुंडई आई टेन वाहन से आठ बोतल टीचर्स हइलैंड्स ब्राण्ड की विदेशी शराब बरामद की गई।
कौन लोग पकड़े गए
यह शराब सिर्फ दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए मान्य है। टीम ने शुभम हजेला और सौरव सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें। जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जिले में लगातार गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।
आबकारी अधिकारी की चेतावनी
जिला आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब के कारोबार करने वालों को चेतावनी दी कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।