×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अवैध कब्जाःप्राधिकरण ने गुलिस्तानपुर के पंचायतघर को अवैध कब्जे से मुक्त कराया

कुछ लोग पंचायत घर के कमरों में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, ऐच्छर के मुख्य मार्ग को भी रेहड़ी-पटरी वालों से खाली कराया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को गुलिस्तानपुर के पंचायत घर को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। पंचायत घर में बने कमरों में कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे थे। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल पांच की टीम  ने पुलिस बल की मौजूदगी में उसे खाली कराया। ऐच्छर की मुख्य सड़क पर खड़े होने वाले रेहड़ी-पटरी वालों को भी हटा दिया गया है।

पंचायतघर व सरकारी स्कूल के बीच नहीं है बाउंड्री वाल

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि पंचायतघर व सरकारी स्कूल एक साथ बने हुए हैं। उनके बीच कोई बाउंड्रीवॉल भी नहीं हैं। असामाजिक तत्वों के स्कूल में आने की भी शिकायत मिल रही थी। वर्क सर्किल पांच के प्रबंधक विजय कुमार वाजपेई और सहायक प्रबंधक मनोज कुमार व अन्य स्टाफ की टीम ने शुक्रवार को पंचायतघर को खाली करा दिया।

रेहड़ी-पटरी वालों का सड़क पर था कब्जा

ऐच्छर के मुख्य मार्ग  पर भी रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा कर रखा था। इस कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी। रेहड़ी-पटरी को हटा दिया गया है। सड़क किनारे न खड़े होने की चेतावनी दी गई है। सलिल यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। हर वर्क सर्किल के इंजीनियर को अपने एरिया में नजर रखने और अतिक्रमण दिखने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close