खबर का असर : Supertech Ecovillage 1 के अवैध स्टाल हटाने पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारी, कल स्टाल में आग लगने के बाद फ़ेडरल भारत ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन की सबसे बड़ी सोसाइटी Supertech Ecovillage एक में अवैध फ़ूड स्टाल में आग लगने के बाद आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम अवैध स्टाल को हटाने के लिए पहुंची। अवैध स्टाल हटाने के लिए कर्मचारी बुलडोजर लेकर मार्किट पहुंचे। सुपरटेक के खिलाफ इस कार्रवाई से बिल्डर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
कल प्रमुखता से प्रकाशित थी खबर
सारे स्टाल सोसाइटी के बाहर बने स्टाल अवैध है। कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की गयी थी लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जब स्टाल में आग लगी तो प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसे कल हटाने की योजना बनाई थी। आज सुबह बुलडोजर लेकर प्राधिकरण के अधिकारी सुपरटेक के मार्किट में पहुंचे और कार्रवाई की।
हादसे के बाद नींद से जागे अधिकारी
हादसे के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नींद से जागे। आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बायर्स संगठन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर मिलीभगत का आरोप लगाया था और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।