खबर का असर : फ़ेडरल भारत की खबर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, समतल फैक्ट्री की जमीन पर बनी अवैध कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोज़र, पुलिस कमिश्नर को अफसर ने भेजा ये पत्र
ग्रेटर नोएडा : फ़ेडरल भारत के खुलासे के बाद अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक्शन में आ गया है। समतल फैक्ट्री की जमीन पर बनी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जायेगा। प्राधिकरण के अधिकारी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा है। इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध प्लॉटिंग करने वालों में हड़कंप मचना तय है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने फ़ेडरल भारत को बताया कि छपरौला गांव में द्वारिका सिटी कॉलोनी और मैसर्स गाजियाबाद डेवेलपर्स एंड बिल्डर्स द्वारा समतल कलर लिमिटेड की जमीन पर अवैध निर्माण के बाद प्राधिकरण ने नोटिस दिया था। लेकिन प्राधिकरण के नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रुका। अब प्राधिकरण ने 9 फरवरी को ध्वस्त करने के निर्णय लिया है।
प्राधिकरण के अधिकारी ने पुलिस कमिश्नर से माँगा फ़ोर्स
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने पुलिस कमिश्नर से पत्र लिखकर पुलिस फ़ोर्स माँगा है। इस बाबत एक पत्र पुलिस कमिश्नर को भेजा गया है। पत्र में प्राधिकरण के अधिकारी ने लिखा है नौ फरवरी को कार्रवाई के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस फ़ोर्स उपलब्ध कराया जाए।