×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

गौतमबुद्धनगर में मॉक ड्रिल के ज़रिए आपातकालीन तैयारी की परख, पुलिस बल ने संभाला मोर्चा, इन बातों का रखें ध्यान

नोएडा :पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में आज पूरे जनपद में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीना और अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार द्वारा की गई।

तीनों जोनों में पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

मॉल, हाईराइज बिल्डिंग और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अभ्यास फायर यूनिट, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, अर्धसैनिक बल और चिकित्सा टीम के साथ मॉल, हाईराइज इमारतों, एनटीपीसी दादरी और स्कूल-कॉलेजों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर मॉक ड्रिल की गई। मॉल में सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया गया।

सूरजपुर पुलिस लाइन में कमांडो टीम का प्रदर्शन

अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, डीसीपी यमुना प्रसाद, डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम, एवं एसीपी ट्विंकल जैन की उपस्थिति में सूरजपुर पुलिस लाइन में महिला और पुरुष कमांडो टीम द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।

एनटीपीसी दादरी में विशेष अभ्यास

एनटीपीसी दादरी में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु विशेष मॉक ड्रिल की गई, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे और ड्रिल में भाग लिया।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य और महत्व

मॉक ड्रिल एक पूर्व-नियोजित अभ्यास होता है, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देना है।

इसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

-आपातकालीन स्थिति की तैयारी सुनिश्चित करना

-प्रतिक्रिया समय में सुधार

-विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना

-आतंकी हमलों जैसी घटनाओं में जान-माल की रक्षा करना

-प्रभावित क्षेत्रों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित

ड्रिल के दौरान सुरक्षा बलों ने प्रभावित क्षेत्रों से आम नागरिकों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया और विभिन्न आपात प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपूर्ण बचाव कार्य संपन्न किया।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close