×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा में कंपनी कर्मचारी को कार में बंधक बनाकर एटीएम से निकलवाए 65 हजार, पुलिस का दावा मामला झूठा

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को न सिर्फ अंजाम दे रहे हैं, बचकर निकल भागने में भी कामयाब हो रहे हैं। पुलिस आपरेशन ‘लंगड़ा’ जैसे अभियान चलाकर पीठ ही थपथपाती रहती है। ताजा मामला सेक्टर 49 थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने लिफ्ट देकर कंपनी कर्मचारी से 65 हजार रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं कर्मचारी को बंधक बनाकर बदमाश नोएडा की सड़कों पर दनदनाते हुए टहलते रहे।
लिफ्ट लेकर कार में हुआ था सवार
मिली जानकारी के अनुसार, गुड़गांव जाने के लिए कार में लिफ्ट लेकर सवार हुए कंपनी कर्मचारी को बदमाशों ने नोएडा के सबसे व्यस्ततम सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास कोल्डड्रिंक पिलाई। इससे वह बेसुध सा हो गया। पहले बदमाशों ने उसकी तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। दौरान बदमाश कर्मचारी को गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे। पीड़ित ने बाद में रिश्तेदार से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए। बदमाशों ने गोल्फकोर्स स्टेशन के पास एटीएम से65 हजार रुपये निकलवाए और लाजिस्क के पास छोडकर फरार हो गए।
पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज
बाद में उसने पुलिस की वारदात के बारे में सूचना दी। बदमाश अर्टिगा गाड़ी में सवार थे। तहरीर के आधार पर सेक्टर -49 थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। घटना वाली जगह की CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। प्रारंभिक जांच में पीडित कर्मचारी किसी कार में बैठता नजर नहीं आ रहा है। बल्कि दो लोगों के साथ मेट्रो स्टेशन से बैग लेकर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। मोबाइल फोन की सीडीआर से भी घटनाक्रम की पुष्टि नहीं हुई है। अब तक की गयी विवेचना एवं जॉच में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आरोप प्रमाणित नहीं हुए हैं।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close