स्वास्थ्य जांच शिविर में 215 लोगों ने निःशुल्क कराई अपने स्वास्थ्य की जांच
फ्री फुल बॉडी हेल्थ चेकअप का आयोजन समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया था
नई दिल्ली। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर स्थित होली चौक पर फ्री फुल बॉडी हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नोएडा के सेक्टर 116 स्थित स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक सेंटर की पूरी टीम मौजूद रही। जांच शिविर में 215 लोगों ने हेल्थ चेकअप कराया।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सुधांशु श्रीवास्तव ने शिविर का संचालन किया। उन्होंने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन के दिशा-निर्देश पर इस एक द्विवसीय स्वास्थ्य शिवर का रविवार की सुबह 6 बजे शुभारंभ किया गया, जो दोपहर करीब सवा बजे तक चलता रहा। स्थानीय लोगों ने फ्री हेल्थ कैंप में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और संस्था के इस आयोजन के लिए उसकी प्रशंसा की है। शिविर संचालन में नरेश शर्मा ने मुख्य रूप से सहयोग किया। साथ ही इस मौके पर संस्था के सदस्य हिमाशु श्रीवास्तव एडवोकेट, स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक सेंटर की टीम, कृष्ण कुमार शर्मा, तनुज, हृतिक, प्रिंस, नवाब नागर, राजेन्द्र धेढ़ा, दिव्यांशु श्रीवास्तव, श्रेयांशु, वेदवती शर्मा, सुमित्रा आदि उपस्थित रहे।