×
उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाददिल्लीहेल्थ

स्वास्थ्य जांच शिविर में 215 लोगों ने निःशुल्क कराई अपने स्वास्थ्य की जांच

फ्री फुल बॉडी हेल्थ चेकअप का आयोजन समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया था

नई दिल्ली। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर स्थित होली चौक पर फ्री फुल बॉडी हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नोएडा के सेक्टर 116 स्थित स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक सेंटर की पूरी टीम मौजूद रही। जांच शिविर में 215 लोगों ने हेल्थ चेकअप कराया।

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सुधांशु श्रीवास्तव ने शिविर का संचालन किया। उन्होंने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन के दिशा-निर्देश पर इस एक द्विवसीय स्वास्थ्य शिवर का रविवार की सुबह 6 बजे शुभारंभ किया गया, जो दोपहर करीब सवा बजे तक चलता रहा। स्थानीय लोगों ने फ्री हेल्थ कैंप में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और संस्था के इस आयोजन के लिए उसकी प्रशंसा की है। शिविर संचालन में नरेश शर्मा ने मुख्य रूप से सहयोग किया। साथ ही इस मौके पर संस्था के सदस्य हिमाशु श्रीवास्तव एडवोकेट, स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक सेंटर की टीम, कृष्ण कुमार शर्मा, तनुज, हृतिक, प्रिंस, नवाब नागर, राजेन्द्र धेढ़ा, दिव्यांशु श्रीवास्तव, श्रेयांशु, वेदवती शर्मा, सुमित्रा आदि उपस्थित रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close