हादसाः रायल नेस्ट सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, स्थानीय लोगों ने काबू पाया
सोसायटी में बिल्डर का सेफ्टी फायर उपकरण काम नहीं कर रहे थे, लोगों खुद आग पर काबू पाया
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन-4 में स्थित रॉयल नेस्ट सोसायटी के आठवें फ्लोर के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने खुद ही आग को बुझाने के लिए फ्लैट में पानी लेकर पहुंच गए।
फ्रिज में कंप्रेसर फटने से लगी आग
सोसाइटी के फ्लैट नंबर 807 में रहने वाले किरायेदार रोशन शाम को अपने कुत्ते को टहलाने ले गए थे। उसी समय फ्लैट में मौजूद फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। सोसाइटी के लोग ही आग पर काबू पाए।
फायर सेफ्टी के उपकरण बेकार
रॉयल नेस्ट अपार्टमेंट के निवासियों ने बताया कि सोसायटी में बिल्डर द्वारा लगाए गए फायर सेफ्टी के उपकरण काम नहीं कर रहे थे। आग लगने के बाद कोई भी उपकरण काम नहीं किया। आग ने फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब आग पर स्थानीय लोग काबू पा चुके थे।