×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

वारदातः स्नेचर आए, नमस्ते की और आदेश दिया चेन दे दे

शहर के जाने-माने फर्नीचर व्यवसायी के गले से झपटमारों ने चेन झपटी

नोएडा। ज़ी न्यूज़ के पूर्व संवाददाता, इंटरव्यू टीवी के एडिटर और नोएडा के जाने-माने फ़र्नीचर व्यवसायी जगदीश प्रसाद सिंह के गले से उनकी चेन दो झपटमारों ने उस वक्त झपट ली जब वे आज सुबह मॉर्निंग वॉक से अपने घर लौट रहे थे।

घटना सुबह क़रीब साढ़े छह बजे की है। नोएडा के सेक्टर 37 की पॉश कॉलोनी अरूण के गेट नंबर तीन से करीब 50 मीटर पहले दो मोटर साइकिल सवार आकर रूके। एक ने उतरकर उन्हें नमस्ते की तो उन्होंने उसका जवाब दिया। लड़के ने मुँह पर रूमाल बांध रखे था। फिर उस लड़के ने आदेशात्मक स्वर में कहा कि “चल चेन उतार”।

इस पर जगदीश ने कहा कि वे चेन क्यों उतारें तो लड़के ने अपने साथी से कहा कि रिवॉल्वर निकाल और इसे गोली मार। इस पर जगदीश की नज़र दूसरे लड़के पर गई और इसी बीच पहले लड़के ने जगदीश के पेट में मारने के लिए घूंसा चलाया। इससे बचने के लिए जगदीश पीछे हटे और बच गए। लेकिन इसी दौरान पहले वाले लड़के ने चेन झपट ली और मोटर साइकिल पर बैठ कर भाग गया।

नहीं थी मोटर साइकिल पर नंबर प्लेट

मोटरसाइकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। मोटर साइकिल काले रंग की थी। पुलिस ने बयान दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चेन स्नेचर पकड़े जाएंगे।

एडीसीपी ने भुक्तभोगी से बात की

उधर, एडीसीपी रणविजय सिंह ने पीड़ित व्यवसायी जगदीश प्रसाद से फ़ोन पर बात की और हर हाल में अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिया। एडीसीपी रणविजय सिंह ने सम्बंधित थाने को यथोचित निर्देश दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज निकलवा रही है।

ज्ञात हो कि जगदीश प्रसाद सिंह आज सावन का पहला सोमवार होने के कारण व्रत रखने वाली अपनी पत्नी के अनुरोध पर बेल पत्र और फूल लाने के लिए निकले हुए थे। तभी ये वारदात हो गई। ऊपर तस्वीर में जगदीश के हाथ में बेल पत्र देखे जा सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close