×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अभद्रताःसांसद महेश शर्मा को भद्दी गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का विडियो वायरल

गाजियाबाद निवासी बताया जा रहा है धमकी देने वाला राहुल त्यागी, गाजियाबाद पुलिस विडियो की जांच में जुटी

नोएडा। गौतमबुध नगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद डा.महेश शर्मा के खिलाफ गाजियाबाद निवासी राहुल त्यागी ने फेसबुक लाइव आकर जान से मारने की धमकी और भद्दी गालियां देने का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गालियां इतनी भद्दी हैं कि उसे अपलोड नहीं किया जा सकता। लेकिन अभी तक महेश शर्मा की ओर से इस विडियो को लेकर किसी तरह की अभी प्रतिक्रिया नहीं आई है। विडियो के आधार पर गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

श्रीकांत के खिलाफ कार्रवाई से है नाराज

गाजियाबाद निवासी राहुल त्यागी ने फेसबुक लाइव आकर सांसद महेश शर्मा को भद्दी-भद्दी गाली दी। वह श्रीकांत त्यागी को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कह रहा कि सांसद महेश शर्मा ने श्रीकांत त्यागी को बदनाम किया है। उसके ऊपर गैंगस्टर लगवाई है।

कल ही हुई थी महापंचायत

श्रीकांत त्यागी और उसकी पत्नी अन्नू त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज की नोएडा के भंगेल के रामलीला मैदान में रविवार को ही महापंचायत हुई थी। इस महापंचायत में सांसद महेश शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई थी। उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। सोमवार की सुबह फेसबुक पर लाइव होकर राहुल त्यागी नाम का व्यक्ति आता है। वह हाथ में चाकू लिए महेश शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जमकर खूब भद्दी-गालियां दे रहा है। उसका यह विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन महेश शर्मा या उनके किसी प्रतिनिधि की ओर से इस बावत कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है।

लोगों की उत्सुकता

लोगों की उत्सुकता है कि इस वायरल विडियो को सांसद महेश शर्मा किस रूप में लेते हैं। वे एफआईआर दर्ज कराते हैं या नहीं। या जान से मारने की धमकी के मद्देनजर सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाते हैं या नहीं। या कल हुई महापंचायत के मद्देनजर वे चुप्पी साध लेते हैं। इन तमाम सवालों के जबाव अभी भविष्य के गर्भ में हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close