उत्तर प्रदेशनोएडा

NIA : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो शुरू करेंगी पहली उड़ानें, MOU हुआ साइन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने इंडिगो के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इंडिगो नोएडा एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी, यह 2024 के अंत तक चालू होने वाली है। यानी इसके तहत, एनआईए और इंडिगो उत्तर प्रदेश और उसके बाहर हवाई कनेक्टिविटी को विकसित और मजबूत करने की दिशा में मिलकर काम करेंगे।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनआईए ने शुक्रवार को इंडिगो के साथ एएमओयू साइन किया है। चालू होने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एनसीआर में दूसरा अंतरराष्ट्र्रीय और कुल मिलाकर तीसरा ​कमर्शियल हवाई अड्डा होगा। एनआईए के बयान के अनुसार, साझेदारी नए और नवीन विचारों का पता लगाएगी, जिसका उद्देश्य परिचालन दक्षता और बेहतर ग्राहक अनुभव प्राप्त करना है। एनआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा ‘हम इंडिगो के साथ इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए उत्साहित हैं, जिसका घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में एक मजबूत आधार है। एनआईए और इंडिगो के बीच साझेदारी न केवल हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने में मदद करेगी, बल्कि हमारे ग्राहकों के लिए एक असाधारण ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करते हुए नवाचार भी करेगी।’

 

कब से शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट

नोएडा एयरपोर्ट जेवर में तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि साल 2024 के अंत तक नोएडा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। आधुनिक तकनीकों और एडवांस मशीनों की मदद से काम तेजी से चल रहा है।एयरपोर्ट अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कॉमर्शियल फ्लाइट्स सर्विस के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

7 करोड़ यात्रियों की कैपेसिटी

एनआईए के प्लान के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट सालाना 7 करोड़ पैसेंजर्स ट्रैफिक की क्षमता रखता है। हमारे दो टर्मिनल और कई रनवे की मदद से हम इसमें विस्तार करते रहेंगे। गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर में बन रहा है। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे का काम सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल के लिए एक फ्लोर की प्लेट लगभग 34,000 वर्ग मीटर है। नोएडा का एयरपोर्ट में 4,000 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है। एटीसी टॉवर की ऊँचाई 40 मीटर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close