×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

सिंधु जल समझौता रुका, सिंध में भड़का जनआक्रोश — पुलिस झड़प, मंत्री के घर हमला

नोएडा: भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को रोक दिए जाने के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल मच गई है। खासकर सिंध प्रांत में सिंधु नदी पर बन रही विवादास्पद नहरों को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

मोरो में प्रदर्शन हिंसक, पुलिस से झड़प

डॉन अखबार के मुताबिक, नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भीषण झड़प हुई। प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुलिस उपाधीक्षक (DSP) समेत कई लोग घायल हो गए।

गृह मंत्री के घर पर हमला, आगजनी

घटना के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने दो ट्रेलरों में आग लगा दी और सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। यहां तक कि कुछ प्रदर्शनकारी हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे और घर में मौजूद मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया।

सड़कें बंद, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन के चलते मोरो की ओर जाने वाली सड़कें आवागमन के लिए बंद कर दी गईं। स्थिति को काबू में करने के लिए बेनजीराबाद के DIG परवेज चंदियो और जिले के SSP संघार मलिक मौके पर पहुंचे और आस-पास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।

पीपीपी ने बताया साजिश, की निंदा

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के सूचना सचिव अजीज धामरा ने इस हमले को “आतंकवादी गतिविधि” करार देते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन करने का हक सबको है, लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के घर पर हमला साजिश का हिस्सा लगती है। गृह मंत्री ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, और सिंधु जल विवाद को लेकर पाकिस्तान के भीतर राजनीतिक हलचल तेज होती दिख रही है।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close