निर्देशः स्थानीय शहरी निकाय चुनाव के दौरान अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ें अधिकारी
उप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश, डीएम, एसएसपी, एसपी व पुलिस कमिश्नर क़ो जिले में ही रहने का आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय शहरी निकाय वाले जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चुनाव के दौरान अपना मुख्यालय नहीं छोड़े। आयोग ने यह निर्देश संबंधित जिलों को जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस कमिश्नर को दिए हैं।
48 घंटे सीमाएं रहेंगी सील
राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि जिन जिलों में स्थानीय शहरी निकाय के चुनाव होंगे उन जिलों की सीमाएं 48 घंटे पहले से सील रहेंगी। इन जिलों में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतदान से पहले जो व्यक्ति चुनाव वाले जिले में आ गया है उसे मतदान के दिन के पहले ही जिला छोड़कर जाना होगा।
भेदभाव न हो
राज्य निवार्चन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि जिस जिले में चुनाव हो, उन जिलों में प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों को सभा की अनुमति देने में कोई और किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए पहले से ही अनुमति लेनी होगी। इसके अभाव में प्रत्याशी या राजनीतिक दल लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। यदि कोई करता है तो यह चुनाव आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा और नियमानुसार संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी।
दो लाख कर्मचारी कराएंगे चुनाव
प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थानीय शहरी निकाय चुनाव कराने के लिए करीब दो लाख कर्मचारी लगाए जाएंगे। इनके अलावा कुछ कर्मचारियों को रिजर्व ड्यूटी के लिए रखा जाएगा। इनका उपयोग किसी कर्मचारी के बीमार पड़ने या अन्य ऐसा कोई कारण जिसके कारण वह चुनाव ड्यूटी नहीं कर सकता उसके स्थान पर रिजर्व कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होगा। उस पर स्थानीय शहरी निकाय का चुनाव स्वतंत्र और निपष्क्ष रूप से कराने की अहम जिम्मेदारी होगी।
पहले चरण का नामांकन प्रकिया शुरू
नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में नामांकन पत्र दाखिले का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले चरण मं लखनऊ समेत 37 जिलों में चुनाव होंगे। प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में चुनाव पहले चरण में होंगे।
सभी तैयारियां पूरी
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 17 अप्रैल तक पहले चरण का नामांकन होगा। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। चार मई को पहले चरण के लिए मतदान होगा। प्रदेश में स्थानीय शहरी निकाय के लिए मतदान चार व 11 मई को होंगे। दोनों चरणों के मतदान के परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।
इन जिलों में पहले चरण में होंगे चुनाव
पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होंगे उनमें लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली ,सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा ,मुरादाबाद ,रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद , मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया ,महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर ,वाराणसी, चंदौली और जौनपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में पहले चरण का नामांकन होगा।