अंतर्राज्यीय गिरोहःवाहनों से डीजल-पेट्रोल की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 500 लीटर डीजल, चोरी करने में उपयोग किए गए उपकरण बरामद
ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट कासना थाने की पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो खड़े वाहनों से डीजल और पेट्रोल निकाल लेते थे। जो आरोपी पकड़े गए हैं उनका नोएडा और गाजियाबाद से सटे अन्य राज्यों के जिलों में भी नेटवर्क फैला हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना कासना पुलिस ने खड़े वाहनों से डीजल और पेट्रोल की चोरी करने के आरोपी देवराज भाटी उर्फ मनोज, कलुआ और नितिन को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि वे अंतर्राज्यीय तेल चोर गिरोह के सदस्य हैं।
बरामद सामान
पुलिस ने इनके पास से डीजल और पेट्रोल चोरी के लिए प्रयुक्त किए गए टाटा एसीई (छोटा हाथी) आयसर कैन्टर, दो मोटर साइकिल, प्लास्टिक के 6 ड्रम, 6 प्लास्टिक की बाल्टियां, एक छोटा ड्रम, तीन तेल की कुप्पी, 5 प्लास्टिक के पाइप और लगभग 500 लीटर डीजल बरामद किया गया है।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को नानक चन्द्र और गुरुचरण ट्रक से शनिवार को चोरों ने डीजल चुरा लेने की पुलिस को जानकारी दी। इस सूचना पर कासना थाने में एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उसने मामले से पर्दा उठाने के लिए अपना जाल बिछा दिया। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पहले इस मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन आरोपियों के पास से जो सामान बरामद हुआ उसके आधार पर इनमें धारा 411 भी जोड़ दी गई।
आरोपी चोरी किए गए डीजल और पेट्रोल को को सडक पर चलने वाली गाडियों को पेट्रोल पम्प से कम दाम पर बेच देते थे।
कहां के हैं रहने वाले
आरोपी कलुआ ग्राम छौलस थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर का, देवराज भाटी उर्फ मनोज ग्राम सैंथली थाना जारचा जिला और नितिन सेन विहार गली नं0 12 विजय नगर थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत चोरी व अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।