जांचःपुलिस अधिकारियों ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा
अवैध वाहनों की सीज करने, अवैध रूप से चल रहे वाहन स्टैंड को समाप्त करने के दिए निर्देश
नोएडा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और सुगम बनाने के लिए सभी जोन के डीसीपी और एडीसीपी ने पुलिस बल के साथ मुख्य चौराहों पर जाकर ट्रैफिक व्यवस्था को चेक किया। उन्होंने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात यातायात और स्थानीय पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शुक्रवार को जोनों के डीसीपी और एडीसीपी ने पुलिस बल के साथ मुख्य चौराहों पर जाकर ट्रैफिक व्यवस्था की जांच की। पुलिस अधिकारियों ने यातायात का अधिक दबाव रहने वाले स्थानों और अंडरपासो का निरीक्षण भी किया। वहां यातायात कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाने, वाहनों को योजनाबद्ध तरीके से निकालने और ट्रैफिक डायवर्सन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
उन्होंने अवैध रूप से संचालित बसों, डग्गामार वाहनों और बिना परमिट चल रहे ऑटो को सीज करने, अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड को समाप्त करने, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान करने और सड़क किनारे वाहनों को खड़ा न होने देने के लिए संबंधित यातायात और स्थानीय पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए।
ब्लैक स्पॉट को करें चिन्हित
ब्लैक स्पॉट चिन्हित करके व सड़कों पर जल भराव होने के कारण जाम लगने की स्थिति में संबंधित विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।
इस ड्राइव के दौरान डीसीपी नोएडा हरीश चंदर व एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ रजनीगंधा चौक, गोल चक्कर प्रमुख चौराहों पर जाकर यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चेकिंग की। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा व एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने पुलिस बल के साथ थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत व मुख्य चौराहों एवं ट्रैफिक सिग्नल पर पंहुचकर यातायात व्यवस्था को चेक किया। स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे अवैध रूप से खड़े वाहनों, नो पार्किंग में खड़े वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही भी की गई।