IPL 2024: DC vs RR का मैच दिल्ली मे होगा, मैदान मे होगी रनों कि बरसात या गेंदबाज दिखाएगे कमाल
IPL 2024: आईपीएल 2024 के मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होगा। इस मैदान पर इस सीजन में रनों की बरसात हो रही है।
आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिये दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को हर हालत में राजस्थान रॉयल्स जैसी जबर्दस्त फॉर्म में चल रही टीम को हराना होगा। दिल्ली ने अभी तक 11 में से पांच मैच जीते और छह हारे हैं। बाकी तीन मैच दिल्ली को हर हालत में जीतने होंगे हालांकि उसके बाद भी उसके 16 ही अंक रहेंगे जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिये शायद काफी नहीं हों। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होगी।
कैसी होगी पिच?
अरुण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच में इस सीजन गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। यहां हुए तीन मैचों की सभी 6 पारियों में 220 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। सिर्फ 60 मीटर की सीमारेखा होने से बल्लेबाजों को रोकना काफी मुश्किल रहता है। इस मैच में भी पिच गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होगा या नही देखते है। ऐसे में बल्लेबाज फिर से रनों की बरसात करते नजर आ सकते हैं।
हेड टू हेड
दिल्ली और राजस्थान की एक-दूसरे के खिलाफ तुलना करें तो यहां राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा दिल्ली पर भारी हो सकता है लेकिन दिल्ली भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है। दोनों टीमों ने अब एक-दूसरे के खिलाफ कुल 28 मैच खेले हैं। राजस्थान यहां 15 बार जीता है तो वहीं दिल्ली ने भी 13 मैच जीते हैं। राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ एक मैच में अधिकतम 222 रन बनाए हैं जबकि दिल्ली ने रॉयल्स के खिलाफ अधिकतम 207 रन बनाए हैं।