IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 रन से जीता, राजस्थान के मुंह से छीना जीत का निवाला….
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने सांस रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया। पॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 20 रन की जरूरत थी और उसके 5 विकेट बाकी थे। उसकी जीत तय लग रही थी। लेकिन एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी कर राजस्थान रॉयल्स से जीत छीन ली। हैदराबाद की इस जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ का रास्ता और कठिन हो गया है। राजस्थान रॉयल्स की यह दूसरी हार है।
आईपीएल 2024 के इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए, इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और नटराजन-कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के साथ पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉप-4 से बाहर हो चुकी है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में दूसरी हार मिली है। इससे पहले गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को मात दी थी।
भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच
सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने में भुवनेश्वर कुमार का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने जोस बटलर और संजू सैमसन का विकेट चटकाया। दोनों खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके। भुवनेश्वर ने पारी का आखिरी ओवर भी डाला और 13 रन डिफेंड किया। उन्होंने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर पॉवेल को आउट करके टीम को जीत दिलाई। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।