क्या यमुना प्राधिकरण के ड्रा में हो रहा है गोलमाल, सफल आवेदक का नाम अंतिम सूची से गायब होने पर उठे सवाल ?
ग्रेटर नोएडा : क्या यमुना प्राधिकरण के ड्रा में गोलमाल हो रहा है। सफल आवेदक का नाम अंतिम सूची से गायब होने पर सवाल उठने शुरू हो गए है। ड्रा में नाम बोलने और बाद में सूची से हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब प्राधिकरण के सीईओ से महिला के पति ने शिकायत की है।
यमुना प्राधिकरण की ओर से आवासीय भूखंडों के लिए ड्रा कराया गया था। मंच से सफल आवेदकों के रूप में रेखा शर्मा का नाम बोला गया था लेकिन अंतिम सूची से महिला का नाम गायब हो गया। महिला के पति ने इस संबंध में शिकायत प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ से की है। फिलहाल सीईओ ने जांच के आदेश दे दिए है। आरोप है कि मंच से नाम बोला गया मगर अंतिम सूची से नाम गायब हो गया।
18 अक्टूबर को 1184 भूखंडों के लिए निकाला गया था ड्रा
18 अक्टूबर को यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड स्कीम के 1184 भूखंडों के लिए ड्रा निकाला गया था। इस स्कीम में 1 लाख 30 हजार लोगों ने आवेदन किया था। रेखा शर्मा ने भी 200 वर्ग मीटर में आवेदन किया, लेकिन उनको लगा कि उनका भूखंड निकल गया है। मगर जब अंतिम सूची आई तो उस सूची से नाम गायब था। इसके बाद रेखा शर्मा और उनके परिजनों को पता चला कि 200 वर्ग मीटर के भूखंड में उनका नाम बोला गया है तो उनकी खुशी दोगुनी हो गयी। मगर अंतिम सूची देखकर पल भर में वो खुशी गायब हो गई। रेखा शर्मा के पति ने इस पूरे मामले में सीईओ से शिकायत की है। रेखा शर्मा के पति ने साक्ष्य के रूप में वीडियोग्राफी फुटेज भी दिखाने का दावा भी किया है। जिसमें सफल आवेदक के रूप में रेखा शर्मा का नाम बोला जा रहा है। यही कारण है कि ड्रा में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।