×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

आरक्षण पर गरमाया मामला : नोएडा में भारत बंद बेअसर, कलेक्ट्रेट पर दलित संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस अलर्ट पर

नोएडा/ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद का विशेष असर नहीं दिखाई दिया। राजनीतिक दलों और दलित संगठनों ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन 

सौंपा। बंद के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के काफी कड़े प्रबंध के थे।

 

नोएडा पुलिस रही अलर्ट मोड में
भारत बंद के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में पुलिस अलर्ट मोड में रही। सभी संवेदनशील स्थानों के अलावा प्रमुख भीड़-भाड़ वाले बाजारों, मार्केट, माल,बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात रहे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, शिव हरी मीणा ने पुलिस बल के साथ सेक्टर 18 मार्केट में पैदल मार्च निकाला और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप की भी निगरानी रखी जा रही है।भारत बंद का नही दिख रहा है नोएडा में कोई असर।

बंद को राजनीतिक दलों का समर्थन
दलित संगठनों के भारत बंद को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने समर्थन देने की घोषणा की है। राजनीतिक दलों का नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सूरजपुर कलक्ट्रेट सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में
भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के साथ-
साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस फोर्स बल तैनात किया गया था। बाद में नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।

क्या है सरकार मांग
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। समिति की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सरकार खारिज करे, क्योंकि यह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए बड़ा खतरा है। समिति आरक्षण पर संसद में नए कानून को पारित करने की मांग कर रहा है। जिसे संविधान की नवीं सूची में संरक्षित किया जाए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close