crimeनोएडा

Noida News: जेल कर्मचारियों पर कैदी से दो लाख मांगने का आरोप, सोशल मीडिया पर भाई—बहन के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल

नोएडा : कॉल सेंटर में पकड़े गए एक आरोपी के परिजन ने जिला जेल के कर्मचारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि एक कैदी के साथ जिला जेल के कर्मचारियों ने मारपीट की। साथ ही उससे दो लाख रुपये की मांग की जा रही हैं। जिसका तेजी के साथ एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जेल में बंद युवक और उसके परिजन की फोन पर बातचीत हुई है। आरोपी के परिजन से जिस नंबर से बात हुई है वह नंबर जेल का बताया जा रहा है। जेल में बंद आरोपी के परिजनों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, जिला जज व जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है।

भेजा गया था लुक्सर जेल
बता कि नोएडा पुलिस ने दिल्ली के अशोक नगर निवासी तुषार समेत कई लोगों को कई लोगों को कॉल सेंटर चलाने के आरोप में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया था। भूमिका ने बताया कि उसके भाई तुषार को न्यायिक हिरासत में जिला जेल लुक्सर भेजा गया है। भूमिका ने अब मुख्यमंत्री, जिला जज व गौतमबुद्धनगर के डीएम को शिकायत भेजकर जेल कर्मचारियों पर उसके भाई तुषार के साथ मारपीट करने और दो लाख मांगने का आरोप लगाया है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं
तुषार के वकील अतीत बघेल ने बताया कि जेल में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि तुषार के मामले में कोर्ट में भी प्रार्थना पत्र दिया है। जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे पास एक युवक और युवती के बीच बातचीत का ऑडियो आया है। उसमें जेल में पैसे मांगने का कोई जिक्र नहीं है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close