×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

जेवर यमुना बांध पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया वृक्षारोपण

ग्रेटर नोएडा :  जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने, कहा कि “यदि हम एक पुरुष को शिक्षित करते हैं, तो केवल एक ही व्यक्ति शिक्षित होगा, परंतु यदि हम एक महिला को शिक्षित करें, तो 10 लोग शिक्षित होते है।“ कई ग्रामों की महिलाओं को जागृत करते हुए, उन्होंने ये बात कही एवं उन्होंने पेड़ लगाने एवं पेड़ बचाने पर बल दिया। महिलाओं को समाज में आगे आकर पर्यावरण के बचाव के लिए बढ़ चढ़ कर, कार्यक्रमों में सहभागी बनने को कहा।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज हेड वर्क्स खंड यमुना सिंचाई विभाग के द्वारा आयोजित- वृक्षारोपण कार्यक्रम में, लोगों को पेड़ों और पर्यावरण की महत्ता समझायी। बांध के किनारों पर 1100 पेड़ लगवाए, जिनमे पिलखन, पापड़ी, जंगल जलेबी, नीम, अर्जुन आदि के पेड़ थे। उन्होंने आगे कहा कि “आपने 35 वर्ष पूर्व यमुना को देखा होगा, उसका जल पीने योग्य था। सिक्का भी पानी में बिल्कुल साफ दिखाई देता था, परंतु आज हमारी वजह से यमुना गंदे नाले में तब्दील हो गई है।“
पेड़ लगाने का सिलसिला बांध पर रामपुर बांगर से आरंभ होकर जेवर खादर, कानीगढ़ी, पुरन नगर व झुप्पा तक जारी रहा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख के पति लायकराम पहाड़िया, उपजिलाधिकारी जेवर, सहायक पुलिस आयुक्त जेवर, सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियंता हैड वर्क्स खंड आगरा नहर सिंचाई विभाग, के अलावा सुधीर त्यागी, के०पी० सिंह प्रधान जेवर खादर, रामपाल सिंह प्रधान रामपुर, सत्तन प्रधान कानीगढ़ी, ज्ञानी सिंह झुप्पा, हरिदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा, रमेश प्रधान, बीना देवी, कानीगढ़ी, तारा देवी, पूजा सिंह, यशोदा, प्रेमवती, कुसुम, केला देवी, बसंती आदि लोग मौजूद रहे।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close