Joker 2 : ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ का पोस्टर हुआ रिलीज…लेडी गागा निभाएगी अहम किरदार
‘जोकर : निर्देशक टॉड फिलिप्स की अरबों डॉलर की बॉक्स ऑफिस हिट ‘जोकर’ 2019 में थ्रिलर मूवी रिलीज हुई थी। साथ ही अगली कड़ी ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। देश-दुनियाभर में इस फिल्म की खूब चर्चा हुई थी। अब साल 2024 में ‘जोकर 2’ आ रही है। इसका नया पोस्टर सामने आया हैं, साथ ही इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठ गया है। जिनमें जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
‘जोकर’ का सीक्वल 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ का ट्रेलर आज से ठीक एक सप्ताह बाद मंगलवार 9 अप्रैल को जारी होगा। पोस्टर हमें जोकिन फीनिक्स की जोकर के रूप में वापसी और लेडी गागा की हार्ले क्विन के रूप में पहली फिल्म की एक झलक देखने को मिली है।
फिलिप्स की 2019 की हिट फिल्म ‘जोकर’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की और 11 अकादमी पुरस्कार नामांकन अर्जित किए। ‘फोली ए ड्यूक्स’ शब्द का अर्थ ‘साझा मनोविकृति’ या ‘साझा भ्रम विकार’ है, जो निश्चित रूप से जोकर और हार्ले क्विन के बीच विकृत रिश्ते का संदर्भ है।