पत्रकार अली अब्बास नकवी बने महावीर स्कूल और गलगोटिया यूनिवर्सिटी में चीफ गेस्ट, सर्व धर्म एकता के लिए किए गए सम्मानित
देश के युवा पत्रकार अली अब्बास नकवी को शनिवार को दिल्ली के टॉप स्कूल महावीर सीनियर मॉडल स्कूल में चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। यहां उन्होंने स्कूल के छात्रों के द्वारा लिखी गई किताब Mahavir Tales का उद्घाटन किया।
देश के युवा पत्रकार अली अब्बास नकवी को शनिवार को दिल्ली के टॉप स्कूल महावीर सीनियर मॉडल स्कूल में चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। यहां उन्होंने स्कूल के छात्रों के द्वारा लिखी गई किताब Mahavir Tales का उद्घाटन किया। प्रोग्राम में छात्रों को संबोधित करते हुए अली अब्बास नकवी ने कहा कि हमें लिखना ज़रूर चाहिए। हम किसी भी फिल्ड में हो लेकिन अपनी अपनी फिल्ड की जानकारी ज़रूर लिखनी चाहिए। जिससे आप एक अच्छे लेखक बन सकते हैं।
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका सुखिजा ने कहा कि इतनी कम उम्र में इतने ज्यादा लिंक बनाना और न्यू आईडिया पाना कोई अली अब्बास नकवी सीखे। उनके पास एक्सपिरियंस के साथ साथ एक अच्छे वक्ता का हुनर है जिससे हर इंसान मोटिवेट हो सकता है। किताब की एडिटर डॉ तानवी गुप्ता ने भी उन्हें काफी सराहाना की।
वहीं इंडिया की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक गलगोटिया यूनिवर्सिटी में भी उन्हें चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया। जिसमें उन्होंने जर्नलिस्म के छात्रों को संबोधित किया.. साथ ही अली अब्बास नकवी ने छात्रों का मोजो स्टोरी पर एक्ज़ाम भी लिया। बता दें अली अब्बास नकवी 2012 से ही मीडिया क्षेत्र में जुड़े हुए हैं।