कांवड़ यात्रा: डीसीएपी यमुना प्रसाद ने किया औचक निरीक्षण, सुविधाजनक ट्रैफिक के लिए होगा डायवर्जन
नोएडा : नोएडा के नवनियुक्त डीसीपी (ट्रैफिक) यमुना प्रसाद पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन में हैं और शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुट गए हैं। 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर डीसीपी.यमुना प्रसाद ने चिल्ला बॉर्डर और शनि मंदिर रूट का किया निरीक्षण किया और बेहतर एवं सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए।
कांवड़ यात्रा को लेकर किया औचक निरीक्षण
डीसीपी ट्रैफिक पूरे अपने महकमे के लाव-लश्कर के साथ शहर में निकले और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और जिन स्थानों पर यातायात बाधित होने की अधिक संभावनाएं रहती हैं, वहीं सभी तरह की खामियों को दूर करने और बेहतर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
रूट डायवर्जन किया जाएगा
डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर में डायवर्जन किया जा रहा है। कावड़ यात्रा को देखते हुए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसीपी ट्रैफिक रामकृष्ण तिवारी, हेमंत उपाध्याय और एसीपी गंगा प्रसाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।