सेक्टरों में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कोनरवा ने दिए सुझाव
कोनरवा के अध्यक्ष पीएस जैन ने नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ को भेजा पत्र
नोएडा। सैक्टरो के विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए कोनरवा ने नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं। सुझाव में यह भी कहा गया है कि कार्यो को स्वीकृति के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम अपनाना चाहिए।
कोनरवा के अध्यक्ष पीएस जैन और संयोजक ब्रि. अशोक हाक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इसके पहले भी विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण को पत्र लिखा गया था। उस पत्र को संज्ञान लेकर तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारियो ने निर्देश भी दिए थे। आरडब्लयूए द्वारा सैक्टरो में काम कराने के लिए जो आवेदन दिए जाते हैं उस पर आपके एवम् आपके अधीनस्थ अधिकारियों की संस्तुति के बाद भी कार्य होने में एक वर्ष और उससे अधिक समय लग रहा है। जिससे उस काम के होने की इतने लम्बे समय के अंतराल पर उपयोगिता कम हो जाती है तथा सेक्टर वासियों को उस समय में असुविधा झेलनी पड़ती है।
पत्र के अनुसार प्राधिकरण अपनी कार्य पद्धति में केन्द्र सरकार एवम् राज्य सरकार की तरह काम की अंतिम स्वीकृति के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम अपनाए अर्थात जिस विभाग को अनुमोदन एवं रिपोर्ट के लिए पत्रावली जाती है। जैसे प्रोजेक्ट विभाग, प्लानिंग विभाग, वित्त विभाग व संबंधित उच्च अधिकारी एसीओ जो इन निर्माण कार्यो को देख रहे है। पत्रावली कई कई बार इन विभागो में घूमती रहती है। इससे अनावश्यक देरी और समय बर्बाद होता है। इस कार्य की स्वीकृति में 6 से 10 माह लग जाता है। इस समय को समाप्त करने के लिए सिंगल विन्डों सिस्टम कमेटी संबंधित एसीओ की अध्यक्षता में बनाई जाए। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित हों तथा इसकी बैठक द्वितीय साप्ताहिक आयोजित की जाए। कोई भी कटऑफ डेट के प्रार्थना पत्र की प्रतियां संबंधित विभाग को बैठक से तीन दिन पूर्व भेज दिया जाए। इससे बैठक में तत्काल निर्णय हो सके और पत्रावली तुरन्त टेन्डर में लगाई जा सके।
प्राधिकरण के छोटे कार्य के लिए कार्यो की मात्रा के हिसाब से एक रनिंग कॉन्ट्रेक्ट दिए जाने चाहिए जैसे रोड़ रिपेयर, फुटपाथ और नाली रिपेयर, झाड़ियों की सफाई आदि के कॉन्ट्रेक्ट वार्षिक रूप से अलग अलग ठेकेदारों को दे दी जानी चाहिए। जिससे यह कार्य नियमितरूप से वर्ष भर होते रहे।
पत्र में विश्वास व्यक्त किया गया है कि संस्था द्वारा दिए गए सुझावो पर शीघ्र निर्णय लेकर कार्य पूर्ण कराए जाएंगे।