प्रधानमंत्री मोदी के स्पीच ट्रांसलेटर के घर से लाखों की हुई चोरी, एक्शन में आई नोएडा पुलिस
नोएडा : दिल्ली एनसीआर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली से सटे नोएडा में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं है। आज सुबह भी नोएडा से ऐसी ही चोरी की ख़बर सामने आई है , जिसने Noida Police की नींद उड़ा दी है क्योंकि ये चोरी हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पीच ट्रांसलेटर रामकुमार के यहां। लाखों की हुई इस चोरी ने सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया।
बता दें कि रामकुमार के घर काम करने वाली नौकरानी ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया सूचना है कि नौकरानी ने दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर ये वरदात की है। वारदात को अंजाम देकर नौकरानी घर से 10 लाख कैश लेकर फरार हो गई। रामकुमार नरेंद्र मोदी के स्पीच ट्रांसलेटर हैं इतना ही नहीं रामकुमार देश के कई प्रतिष्ठित नेताओं के स्पीच ट्रांसलेटर रह चुके हैं। सूचना के बाद पुलिस नौकरानी की तलाश में जुटी है पर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पूरी घटना फेज़ 2 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 93 की है।
तुरंत एक्शन में आई नोएडा पुलिस
दिल्ली से सटे नोएडा की पुलिस कितनी मुस्तैद है ये हम हर दिन खबरों में देखते ही हैं। फेडरल भारत से बात करते हुए थाना फेस 2 के थाना अध्यक्ष विद्यांचल तिवारी ने बताया कि पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.. ये एक चोरी का मामला है जिसका खुलासा हम जल्द ही करेंगे। हम अपराधियों के एक दम नजदीक है, पुलिस द्वारा जल्द उन्हें पकड़ जेल भेजा जाएगा। ये पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और मामले से जुड़ी हर अपडेट हम अधिकारियों को दे रहे हैं।