×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

नोएडा में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई: 125 बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ एफआईआर, जानें पूरी डिटेल्स

नोएडा :  नोएडा प्राधिकरण ने अवैध इमारतें बनाकर लोगों को फ्लैट और दुकानें बेचने वाले बिल्डरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देशन में लगातार कार्रवाई हो रही है।

125 बिल्डिंग मालिकों पर एफआईआर

अब तक 125 इमारत मालिकों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। 150 से अधिक निर्माणों को अवैध घोषित करते हुए सूचीबद्ध किया गया है।

अवैध इमारतों पर प्राधिकरण ने लगाया

नोटिस प्राधिकरण ने दर्जनों इमारतों पर चेतावनी लिख दी है, जिससे लोगों को सतर्क किया जा सके। कई इमारतों की दीवारों पर स्पष्ट रूप से ‘यह निर्माण अवैध है’ लिखा गया है।

जल्द चलेगा बुलडोजर, सकते में अवैध बिल्डिंग के मालिक

प्राधिकरण ने जल्द ही इन अवैध इमारतों को गिराने के लिए बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण की कार्यवाही से बिल्डिंग मालिक सकते में है..

नोएडा में नियमों की अनदेखी कर हुआ भारी निर्माण कार्य

अवैध निर्माण नोएडा प्राधिकरण के बायलॉज और मास्टर प्लान की पूरी तरह से अनदेखी कर किया गया है। यहां तक कि सरकारी जमीनों पर भी निर्माण कर लिया गया है। बरौला, हाजीपुर, सेक्टर 49, सेक्टर 121 और FNG क्षेत्र सहित कई इलाकों में अभी भी बिना अनुमति के निर्माण कार्य जारी हैं।

भोले-भाले लोगों को बना रहे शिकार रियल एस्टेट माफिया

कुछ रियल एस्टेट माफिया और कॉलोनाइज़र बिना अनुमति की बिल्डिंग बनाकर आम लोगों को फ्लैट और दुकानें बेच रहे हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इन संपत्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close