crime
प्रयागराज में लीडर रोड पर पकड़ी गई 45 लाख की बीयर।
होली व पंचायत चुनाव होने से पहले ही कालाबाजारी शुरू हो गई है। प्रदेश में बीयर बेचने की मंजूरी ना होने के बावजूद बीयर से भरा हुआ ट्रैक हरियाणा से झारखंड ले जाया जा रहा था, जिसे लीडर रोड पर उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और आबकारी विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। और ट्रक में से लगभग 1364 बीयर की पेटियों में 500 एमएल की भरी शीशियों को बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 45 लाख बताई जा रही है।
फेडरल भारत डेस्क:डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने होली व पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग व पुलिस की टीम का गठन किया गया है । जब शनिवार को लीडर रोड से एक ट्रक बीयर उतारे जाने की खबर मिली। लीडर रोड चौकी के प्रभारी राजकुमार श्रीवास्तव ने आबकारी विभाग को खबर दी।
आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत गर्ग ने बताया कि बीयर राजस्थान से लाया गई थी। जिसे झारखंड जाना था। बीयर से लदे ट्रक को लीडर रोड प्रयागराज में उतारने की साजिश रची गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हरियाणा के ड्राइवर आदिल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी अधिनियम से धोखाधड़ी का मामला दर्ज भी कराया गया है।
इस दौरान प्रधान आबकारी सिपाही शशिकांत सिंह, शीतला यादव भी मौजूद रहे।