शराब तस्करीः अवैध शराब के साथ तीन पकड़े गए, जेल भेजा
आबकारी विभाग और का जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी
नोएडा। आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा शराब की तस्करी और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान के दौरान तीन लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
कुंडली चेक पॉइंट पर पकड़े गए
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने ने बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल ने कुंडली चेक पॉइंट पर चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा पर आठ बोतल रॉयल स्टैग शराब और 6 कैन बीयर बरामद की। शराब की बोतल 750 मिलीलीटर और बीर 500 मिलीलीटर की थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के नाम स्वामी दयाल निवासी मुल्लाह कॉलोनी शौचालय के पास दिल्ली, मनवीर निवासी -74 गिरौरा बुलंदशहर और आकाश निवासी फेस 2 नयागांव सेक्टर 87 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर बताए गए हैं।
तस्करों को चेतावनी
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने शराब तस्करों और अवैध रूप से शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों को चेतावनी दी कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जिले में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत किया कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।