crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टबिहारहरियाणा

15 लाख की शराबः तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब का जखीरा बरामद

विभिन्न राज्यों की है बरामद शराब, वोल्वो स्लीपर बस के जरिये की जा रही थी शराब की तस्करी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की नारकोटिक्स टीम और थाना दादरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से करीब 15 लाख रुपये कीमत की विभिन्न राज्यों के ब्रांड की शराब बरामद हुई है। ये शराब वोल्वो स्लीपर बस के जरिये तस्करी की जा रही थी। ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) अशोक कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान अवैध शराब का जखीरा पकड़े जाने और गिरफ्तार लोगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथित शराब तस्करों से बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

 

 

तस्करों के पास से बरामद शराब  

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन कथित शराब तस्करों के पास से 20 पेटी बोतल (750ML) ब्लेन्डर प्राइड अवैध हरिय़ाणा मार्का, 23 पेटी बोतल (750ML) नाइट ब्लू अवैध हरियाणा मार्का,  78 पेटी पौवा (180 ML) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का, 59 पेटी अद्धा (375 ML) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का (कीमत करीब 15 लाख रुपये) और वह वोल्वो स्लीपर बस भी सीज की गई है जिसमें भरकर इस शराब की तस्करी की जा रही थी।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर और थाना दादरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर दादरी बील कट से तीन शराब तस्करों मोहम्मद शाकिब (उम्र 27 वर्ष), दूसरा अब्दुला दोनों निवासी  मोहल्ला ढकालियोंवाला मुरादपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड (उम्र 22 वर्ष) और तीसरा सलीम निवासी गली नंबर एक मकान नंबर 239 हरिजन मोहल्ला कस्बा व थाना किठौर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई हैं।

कहां ले जा रहे थे शराब

उन्होंने बताया कि बरामद शराब को आरोपी बस में स्लीपर सीट के नीचे बने बाक्सों में छिपाकर मुरथल (हरियाणा) से बिहार ले जा रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम यह शराब मुरथल, हरियाणा से खरीदकर लाए हैं। इनको लेकर हम सकरी, मुजफ्फरपुर, बिहार जा रहे थे । बिहार में शराब बन्दी होने के कारण ऊंचे दामों पर बेचकर वे भारी मुनाफा कमाते हैं । मुनाफे में उन सभी की हिस्सेदारी रहती है। किसी को शक न हो इसलिए हम स्लीपर बस में अम्बाला से बिहार के लिए लम्बी दूरी की सवारियों को बैठाकर बिहार जाते हैं। मुरथल से भरी गई शराब को इसी बस से ले जाकर सकरी, मुजफ्फरपुर बिहार में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close