Lloyd Business School : एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम का शुभारंभ, उद्योग जगत के बदलते परिदृश्य के महत्व पर जोर
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : लॉयड बिज़नेस स्कूल ने शनिवार को एक ऐतिहासिक पहल करते हुए एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम (EEP) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देश की प्रतिष्ठित कंपनियों के वरिष्ठ नेता और शिक्षाविद् उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम ने उद्योग जगत के बदलते परिदृश्य, व्यावसायिक कौशल में निपुणता, और नेतृत्व क्षमताओं के विकास के महत्व पर जोर दिया।
EEP की विशेषताओं पर चर्चा
कार्यक्रम का आयोजन लॉयड कैम्पस में किया गया, जिसमें उद्योग विशेषज्ञों ने एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम की विशेषताओं और लाभों पर विस्तार से चर्चा की। EEP का उद्देश्य कार्यरत पेशेवरों को नवीनतम औद्योगिक प्रथाओं से लैस करना और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। लॉयड बिज़नेस स्कूल ने अपने प्रोग्राम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह नवीनतम औद्योगिक आवश्यकताओं और चुनौतियों को ध्यान में रखे। यह कार्यरत पेशेवरों को उनके करियर में उन्नति करने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करेगा। इस प्रोग्राम से पेशेवरों को उद्योग के शीर्ष लीडर्स और विशेषज्ञों के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे व्यावसायिक नेटवर्क को और अधिक मजबूत बना सकेंगे। EEP के माध्यम से नेतृत्व कौशल, रणनीतिक सोच, नवाचार और प्रबंधन क्षमताओं को बढ़ावा दिया जाएगा। यह कार्यक्रम व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को प्रेरित करेगा, जिससे प्रतिभागियों के लिए बेहतर अवसर और पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम प्रतिभागियों को अपने संगठनों में प्रभावी नेतृत्व प्रदान करने और
सामरिक निर्णय लेने की क्षमता में सुधार करने में सक्षम बनाएगा
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट जगत के कई प्रमुख और प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी। इनमें श्री गगन अग्रवाल, आईबीएम; श्री विनीत मेहरा, एसोसिएट डायरेक्टर, अनएकेडमी; और डॉ. कविता, हेड एचआर, जयपी हॉस्पिटल शामिल हैं। इनके साथ श्री आलोक गुप्ता, संस्थापक और सीईओ, पिरामिड साइबर सिक्योरिटी; श्री आशीष जैन, सीईओ, स्टार्टअप बोर्ड; श्री विकास चंद्रन, डायरेक्टर, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, सिंगापुर; तथा श्री शंतनु सिंह, सीटीओ, वन क्लिक भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सार्थक बनाएंगे। इनके अतिरिक्त, श्री आशीष सिकरी, असिस्टेंट डायरेक्टर, एआईएमए; श्री कुणाल बोस, प्रेसिडेंट, पार्टिकल टेक्नोलॉजीज; और श्री योगेश वर्मा, एचआर हेड, इंडिया बुल्स जैसे ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। इन विशेषज्ञों के अनुभव और अंतर्दृष्टि से कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को लाभ होगा।
स्कूल प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार का प्रतीक
|लॉयड बिजनेस स्कूल प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार का प्रतीक है। संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवर शिक्षा और उद्योग-अकादमिक साझेदारी के माध्यम से छात्रों को उनके करियर की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। लॉयड ग्रुप के अध्यक्ष मनोहर थैरानी ने कहा कि आज के समय में, उद्योग और शिक्षा का गहन तालमेल अत्यंत आवश्यक है। एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम कार्यरत पेशेवरों के लिए उनके करियर में आगे बढ़ने का एक आदर्श साधन है। यह न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता सुनिश्चित करेगा, बल्कि संगठनों और उद्योग की प्रगति में भी योगदान देगा।
पेशेवरों को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे नए प्रोग्राम
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा EEP जैसे प्रोग्राम न केवल पेशेवरों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे, बल्कि इससे उद्योग जगत को नए विचार और नेतृत्व क्षमता वाले विशेषज्ञ मिलेंगे। लॉयड हमेशा से शिक्षा और उद्योग के बीच इस सेतु को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों जैसे आईटी, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, और कंसल्टिंग क्षेत्र के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे EEP जैसे कार्यक्रम संगठनों के भीतर एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।