×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Noida News : गौतमबुद्धनगर में लोकल फॉर वोकल की धूम, व्यापारियों ने लगाई चौपाल, विदेशी ऐप को किया फोन से डिलीट

नोएडा: व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में सेक्टर 16 कार मार्केट और सी ब्लॉक सेक्टर 20 मार्केट में वौकल फौर लोकल (स्वदेशी) पर जागरूकता चौपाल लगाई गई। वोकल फ़ोर लोकल अभियान की जागरूकता के लिए व्यापार मंडल द्वारा जिले के सभी बाज़ारों में चौपाल लगाई जाएगी।
सेक्टर 16 कार मार्केट चौपाल की अध्यक्षता राजीव त्यागी और संचालन संजय चौहान ने किया। संगठन के अध्यक्ष विनोद भड़ाना ने कहा हम सभी व्यापारी भाइयों को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान की बिक्री पर जोर देना चाहिए। संगठन के चेयरमैन ओमवीर अवाना ने संबोधित करते हुए कहा कि वोकल फ़ोर लोकल को अपनाकर ही भारत को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। हम सबको स्वदेशी (भारत निर्मित) समान ही खरीदना है, जिसकी प्रेरणा लेते हुए मौजूद व्यापारियों ने अपने मोबाइल से तुरंत ऐसे ऐप डिलीट कर दिए जो की विदेशी माल को बढ़ावा दे रहे थे।

मुख्य संरक्षक चौधरी वेदपाल सिंह, महामंत्री मुख्तियार सिंह प्रजापति, उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय चौहान, उपाध्यक्ष रवि कॉल , राधेश्याम गुप्ता, जितेंद्र कुमार, प्रभु दयाल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन, अमित गुप्ता, शकील अहमद, विष्णु शर्मा, सतपाल, अभय त्यागी, मुकेश शर्मा, लीलू आदि व्यापारी मौजूद थे।

व्यापारियों की इस पहल की हर कोई व्यक्ति तारीफ़ कर रहा है । ये मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार शुरू की गई थी। जिसमें आज व्यापारी वर्ग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close