सरेआम लूटः घर जा रहे दुकानदार को तमंचे का बट मारकर चार लाख 12 हजार रुपयों से भरा बैग लूटा
अच्छेजा गांव में एसबीआई की सुविधा केंद्र चलाता है दुकानदार, रात में दुकान बंदकर जा रहा था घर, रास्ते में दो बदमाशों ने की लूटपाट
नोएडा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की सुविधा केंद्र चला रहे एक दुकानदार को दुकान बंदकर घर जाते समय दो बदमाशों ने आज सोमवार की देर रात तमंचे का बट मारकर उसका बैग लूट लिया। बैग में चार लाख 12 हजार रुपये व अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने और वाददात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने दावा किया कि जल्दी ही घटना का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कहां का और क्या है मामला
यह वारदात बादलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अच्छेजा में देर रात विक्रम के साथ घटी। आज सोमवार की देर रात थाना बादलपुर क्षेत्र में रात करीब साढ़े नौ बजे अच्छेजा ग्राम निवासी विक्रम गांव में ही एसबीआई का सुविधा केंद्र चलाते हैं। वह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश पीछे से अचानक आए और उन्हें तमंचे का बट मारकर उनका बैग छीन लिये। बैग में 4 लाख 12 हजार रुपये व कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट थे। विक्रम कुछ समझ पाते उसके पहले ही बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस ने किया तीन टीमों का गठन
लूट के वारदात की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल ने एडीसीपी, संबंधित एसीपी तथा थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। बादलपुर पुलिस ने वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही वारदात के रहस्य से पर्दा उठा दिया जाएगा।