crimeगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

एसिड अटैक के दोषियों को फाँसी की माँग को लेकर मार्च निकाला

शनिवार रात को नोएडा में हुए एसिड अटैक के खिलाफ नेफोवा ने प्रदर्शन किया

नोएडा वेस्ट : महिलाओं पर तेजाब से हमले के विरोध में नेफोवा सदस्यों ने शनिवार रात एकमूर्ति गोलचक्कर पर एसिड अटैक के दोषियों को फाँसी और तेजाब की बिक्री बन्द करने को लेकर मार्च निकाला।
शनिवार रात को नोएडा में हुए एसिड अटैक के खिलाफ नेफोवा ने प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी बारिश होने के बावजूद सेंकड़ों की संख्या में महिलाएं तथा पुरुष सदस्य पहुंचे और उन्होंने बताया कि एसिड अटैक के बाद एक लड़की केवल तन से ही नहीं मन से भी पूरी जिंदगी उस घाव को झेलती है।

नेफोवा की महिला सदस्यों ने कहा कि एसिड अटैक के खिलाफ जो भी कानून है उसे और ताकतवर बनाने की आवश्यकता है, साथ ही एसिड अटैक करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कुछ दिन पहले ही नेफोवा के सदस्य एसिड अटैक सरवाइवर से मिलकर आए थे और तभी से इस अत्याचार को खत्म करने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया। नेफोवा ने अपने सदस्यों से यह भी आह्वान किया कि नोएडा में खुले उनके कैफे में भी जाएं और उन्हें सपोर्ट करें। खराब मौसम और बारिश के बावजूद लोगों ने इस मुहिम को पूरा सपोर्ट दिया और बहुत बड़ी संख्या में मार्च में भाग लिया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close