ग्रेटर नोएडा के जी एल बजाज कॉलेज में एमसीए के छात्र ने हॉस्टल में की खुदकुशी, कॉलेज प्रबंधन पर उठ रहे ये सवाल ?
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एक नामी कॉलेज से एक छात्र के शव मिलने का मामला सामने आया है। छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में मिला है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। हॉस्टल में शव मिलने के बाद प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए है। दो दिन से हॉस्टल की वार्डन कहाँ थी। अब इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने फ़ोन उठाने बंद कर दिए है।
मोटी फीस देने के बाद भी नहीं कराई प्लेसमेंट
जिस छात्र का शव मिला है, वह एमसीए का स्टूडेंट था। मोटी फीस कोर्स करने के लिए उसने कॉलेज को दी। कॉलेज ने प्लेसमेंट की गारंटी भी छात्र के परिजनों को दी थी। लेकिन छात्र कई महीनों से डिप्रेशन में था। छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में मिला है। कॉलेज प्रबंधन को दो दिन बाद घटना की जानकारी मिली है।
छात्रों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ रोष
छात्रों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ रोष है। छात्रों का कहना है कि एडमिशन के नाम पर प्लेसमेंट के वादे किये जाते है और जब प्लेसमेंट की बात आती है तो कॉलेज पीछे हट जाता है।
पीआरओ ने नहीं उठाया फ़ोन
जब पीआरओ श्रीसंत शर्मा से बयांन लेने के लिए फ़ोन किया गया तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया। कॉलेज प्रबंधन का पक्ष आने पर उसे प्रकाशित कर दिया जायेगा।