×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मामूली विवाद ने ली युवक की जान, पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा: कासना थाना क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दो लोगों ने एक युवक को रॉड और डंडों से पीट दिया। युवक को गम्भीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया । अस्पताल में इलाज के दौरान कल रात युवक की मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि आंत फटने की वजह से उसकी मौत हुई।

कैसे एक विवाद ने ली युवक की जान

दरसअल कासना थाना क्षेत्र एक साइट 5 में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चालक राजेश ने सोमवार की रात्रि में अपनी गाड़ी को रास्ते में खड़ा कर दिया । इसी दौरान मजदूरी करने वाले एक नाबालिग व गोविद वहां आ गए । इन लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया । बताया जा रहा है रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर ही इनके बीच विवाद शुरू हुआ था।

इन लोगों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इन तीनों लोगों में जमकर लात और घुसे चले और फिर रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया । दोनों के द्वारा की गई मारपीट और हमले में राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसके ज्यादा चोट आई थी। इस वजह से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इलाज के दौरान आंत फटने से राजेश की मंगलवार रात को मौत हो गई। इस लड़ाई और झगड़े के बारे में किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। राजेश की मौत के बाद अस्पताल से पुलिस को जानकारी दी गई ।

युवक की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

जैसे ही अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों की शिकायत लेकर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है ।जबकि नाबालिग को पुलिस अभीरक्षा में रखा गया।

घटना पर एसीपी थर्ड सुशील गंगाप्रसाद का बयान

ग्रेटर नोएडा एसीपी थर्ड सुशील गंगाप्रसाद ने बताया कि 8 अक्टूबर को रात्रि में इन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ही राजेश घायल हो गया और उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। मंगलवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है, वही एक नाबालिग को पुलिस अभी रक्षा में लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close