मिशन शक्तिः एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी आत्मसुरक्षा के बारे में हुए जागरूक
महिला सुरक्षा की अपर पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव व एसीपी वर्णिका सिंह ने किया जागरूक
नोएडा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में वहां के विद्यार्थियों को मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया। प्रीति यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया।
तत्काल सूचना दें
अपर पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों, महिलाओं और स्टाफ से कहा कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो जिससे इनके सम्मान को ठेस पंहुचती हो और अधिकारों का हनन होता है वे तत्काल वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचना दें। पुलिस उनकी सहायता करेगी। पुलिस से उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी खाकी वर्दीधारी उनकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है।
अनुभव साझा किए
इसी के साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से अपने पुलिस के साथ हुए अनुभव को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसमें विद्यार्थी ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि एक बार वह अपने परिवार के साथ नोएडा से बुलन्दशहर रात में जा रहा था तो अचानक उनकी गाड़ी खराब हो गई। रात होने से कोई मैकेनिक व अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई। तब उसके पिता ने डायल 112 पर कॉल किया। इस काल का तुरंत रिस्पांस मिला। डायल 112 से मदद प्राप्त हुई और सकुशल उनके गन्तव्य तक पहुंचाया गया। पुलिस की तत्परता और मदद को देखकर मेरे परिवारीजनों ने पुलिस की बहुत प्रशंसा की।
साइबर क्राइम की घटनाएं भी साझा की
बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ घटित साइबर अपराध की घटनाएं साझा की। प्रीति यादव ने बच्चों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी और इससे बचाव के तरीके बताए।
चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में बताया
इसी के साथ ही उन्होंने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने साथ घटित हर अच्छी-बुरी घटनाओं को अपने माता-पिता को बताएं। स्कूल में अपने टीचर को अपनी सारी बात बताएं और अगर उनकी समस्या का कोई समाधान न हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन पर की सहायता ले सकते है जहां उनकी सारी बात गोपनीय रखते हुए तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
कार्यक्रम में एडीसीपी, एसीपी सुरक्षा, साइबर वर्णिका सिंह, एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा, स्कूल की प्रिसिंपल डॉ0 सरिता पांडेय, एडमिन ऑफिसर विनय कुमार चौबे सहित अन्य स्कूल स्टॉफ भी था।